विसर्जन स्थल की व्यवस्थाओं का कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के साथ मूर्ति विसर्जन स्थल जानकी कुण्ड में किए जा रहे प्रबंधों का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने विसर्जन स्थल जानकी कुण्ड में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, सुरक्षा तथा आवागमन को ध्यानगत रखने तथा विसर्जन कुण्ड स्थल पर होमगार्ड, तैराकों, मोटर वोट, लाईफ जैकेट तथा मूर्ति विसर्जन हेतु आवश्यक उपकरणों के संबंध में विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की चूक ना हो का विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने सम्पूर्ण प्रक्रिया को प्रेक्टिकल के रूप में पूर्व में ही रिहर्सल करने के निर्देश दिए हैं। विसर्जन स्थल पर बेरिकेट् लगाने तथा एक ही समय पर एक से अधिक प्रतिमाएं विसर्जन स्थल पर आने पर पंक्तिबद्ध रो की कार्यप्रणाली को अपनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रतिमा विसर्जन में शामिल आयोजकों, समितियों के सदस्यों के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने पर बल दिया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सनातन श्री हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी (लाला) ने अवगत कराते हुए बताया कि कुल 175 प्रतिमाएं विसर्जन हेतु लाई जाएंगी। कानून व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जा रहे सभी प्रबंधों में हरेक आयोजक समिति के सदस्यों, दर्शकों, गणमान्य नागरिकों से सहयोगप्रद करने का आव्हान करते हुए सनातन हिन्दु उत्सव समिति के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारियों से अवगत कराया है।
इस दौरान एसडीएम क्षितिज शर्मा, सीएसपी अतुल कुमार सिंह के अलावा लोक निर्माण विभाग, उर्जा विभाग, नगर पालिका समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, कर्मचारियों, होमगार्ड सैनिक और गणमान्य नागरिक व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।