विदिशा जिला न्यायाधीश, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कार्यशाला में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ,पर क्रोध प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ ।
विदिशा:-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में आज विदिशा के बरईपुरा स्थित सीएम राइज विद्यालय में क्रोध प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शामिल होकर क्रोध प्रबंधन विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की है।कार्यशाला में सेवानिव्रत प्राचार्य चारु सक्सेना, विद्यालय प्राचार्य के सिंह, प्रभारी प्राचार्य बलराम चैधरी एवं एआईएफ के प्रोग्राम मैनेजर कृति प्रधान, प्रोग्राम एसोसिएटेड दीक्षा चैहान एवं मानसिक स्वास्थ्य सुगमकर्ता शोभा तिवारी, योगेंद्र तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र करण अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला की एक तस्वीर बनाई थी जिसे कलेक्टर रोशन कुमार सिंह को भेंट किया गया। कलेक्टर सिंह ने छात्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक की सुंदर तस्वीर बनाए जाने पर उनकी कला की प्रशंसा की है।