मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने वर्चुअल लोकार्पण, भूमिपूजन किया।
विदिशा:-प्रदेशयापी स्वच्छता दिवस के समापन अर्थात दो अक्टूबर गांधी जयंती पर अमृत योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में 19.90 करोड़ की लागत से विदिशा शहर की सीवेज परियोजना के निर्माण कार्य का वर्चुअल भूमिपूजन किया है। गौरतलब हो कि अमृत परियोजना 2.0 के तहत उपरोक्त कार्य विदिशा निकाय क्षेत्र में सिवरेज योजना के तहत पूर्ण कराया जाएगा।मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जो आज बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित किया गया था। उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के प्रबंध विदिशा जिला मुख्यालय के रविन्द्रनाथ टेगौर सांस्कृतिक भवन (आडिटोरियम) में किए गए थे। अतिथियों सहित अन्य गणमान्य नागरिको, सफाईकर्मी के द्वारा देखा, सुना गया है।
अस्वच्छता अनेक बीमारियों की जनक
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जिला स्तरीय कार्यक्र्रम में कहा कि किसी भी प्रकार की अस्वच्छता अनेक प्रकार के दोषो को जन्म देती है चाहे वह मानव शारीरिक रूप से अस्वच्छ होेने पर अनेक बीमारियों के लिए स्वंय सूत्रधार होता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर क्षेत्र के लिए आवश्यक है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विदिशा जिला स्वच्छता के क्षेत्रो में अव्वल हो इसके लिए निकायो व ग्राम पंचायतो को अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता संबंधी कार्यो पर विशेष ध्यान देते हुए समय सीमा पूर्व पूर्ण कराने होंगे। उन्होंने जनजागृति के लिए सहयोगप्रद करने का आव्हान करते हुए कहा कि हमारा वातावरण स्वच्छ रहें, किसी भी प्रकार की गंदगी दिखाई ना दे इसके लिए रोको टोको अभियान के तहत हम दूसरो को प्रेरित कर आमजनो में स्वच्छता की आदत को बनाए रखने में सहयोह दे सकते है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां ही स्वच्छता के आयामो को बढाती है। उन्होंने कहा कि कागजो के पलटने में भी अब हमें अपने हाथो में थूक नहीं लगाना चाहिए। बल्कि इसके लिए पानी का उपयोग करें। कई बार मानव की लार में भी अनेक प्रकार के कीटाणु होते है जो दूसरे व्यक्ति के द्वारा उस कागज को पलटने पर अंगुलियों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते है। उन्होंने शारीरिक स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि हम जिस प्रकार अपने शरीर को स्वच्छ रखने के लिए हर रोज साफ सफाई, स्नान करते है ठीक वैसे ही घर, परिसर, सडको आदि पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए नियत स्थलों पर कचरा डालना अति आवश्यक है। अकेले सफाईकर्मियों के बल पर हम स्वच्छता के सभी आयामो की पूर्ति नहीं कर सकते है। सफाईकर्मी आपके स्वच्छता कार्यो में सहयोगी है अतः हम ऐसा कार्य करें कि उन्हें हमारा भी सहयोग मिले।
सफाई मित्र सम्मानित हुए
निकाय क्षेत्रो में कार्यरत सफाई मित्रो का अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के हरेक वार्ड से दो-दो सफाई मित्रो का चयन सम्मान हेतु स्वच्छता के उच्च कार्य करने पर चयन किया गया था। सम्मानित होने वाले सभी सफाई मित्रो को स्वच्छता किट प्रदाय की गई है।