पीएम आवास योजना के तहत 83 लाख 50 हजार रुपए बैंक खातों में जमा हुए।

 पीएम आवास योजना के तहत 83 लाख 50 हजार रुपए बैंक खातों में जमा हुए।

सिरोंज के 21 वार्डों के 140 हितग्राहियों को द्वितीय और तृतीय किस्त का वितरण हुआ।

विदिशा:-नगर पालिका सिरोंज के 21 वार्डों के कुल 140 हितग्राहियों को आज द्वितीय और तृतीय किस्त का वितरण किया गया है। वार्ड के सभी 140 हितग्राहियों को कुल 83 लाख 50 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में सिरोंज विधायक  उमाकांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में पहुंचाई गई है।मुख्य अतिथि एवं विधायक  उमाकांत शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित कर भारत सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना तहत पात्र गरीब हितग्राहियों को पक्के मकान बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शासन की बहुत ही बड़ी योजना है इस योजना के तहत गांव और शहर के गरीब कच्चे मकान में रहने वाले हितग्राहियों को लाभान्वित कर पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे घरों में रहने वालों की परेशानियां किसी से छिपी नहीं थीं लेकिन आज प्रधानमंत्री जी द्वारा आवास योजना के माध्यम से करोड़ों गरीबों को पक्के मकान बनाने के लिए राशि दी और आज कच्चे घर में रहने वाले गरीबों के पक्के मकान बनकर तैयार हैं। साथ ही साथ उन्होंने शासन की अन्य योजनाओं पर भी विस्तृत प्रकाश डाला है।कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर पक्के आवास शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। प्राप्त निर्देशों के परिपालन में सिरोंज एसडीएम  हर्षल चौधरी के निर्देशन में उक्त कार्यों को अंजाम दिया गया है।सिरोंज एसडीएम  हर्षल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत जिन 140 हितग्राहियों को द्वितीय और तृतीय किस्त का वितरण किया गया है उसमें द्वितीय किस्त की 27 लाख तथा तृतीय किस्त की 56 लाख 50 हजार रुपए की राशि शामिल है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ साथ नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों सहित योजना तहत लाभान्वित हितग्राही मौजूद रहे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post