70 से अधिक आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हुए।

 70 से अधिक आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हुए।

विदिशा:-आयुष्मान भारत निरामयम् आयु 70 पार आयुष्मान उपहार के तहत जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव उद्बोधन को देखने-सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। जनरल नर्सिंग ट्रेंनिंग, सेंटर विदिशा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक  मुकेश टण्डन ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वृद्वजनो को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत इलाज की जो निःशुल्क सुविधाएं प्रधानमंत्री द्वारा शुरू कराई गई है वह आज तक संभव नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था में घर परिवार के लोग तक अपनो का साथ छोड देते है ऐसे समय इलाज के लिए दर-दर ना भटके कोई। आयुष्मान कार्ड इलाज का सहारा बनेगा।कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी पात्रताधारी नागरिकों को सर्वाेच्च प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड जारी करने का कार्य समयावधि में पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागो के अधिकारियो से कहा कि वायोवृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड प्राप्ति में तकलीफ ना हो को ध्यानगत रखते हुए कार्य करें। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष  वीर सिंह रघुवंशी,  राकेश शर्मा,  कैलाश रघुवंशी,  पंकज पांडे ने भी सम्बोधित किया। 

                       कार्ड आवंटन

कार्यक्रम के दौरान विधायक  मुकेश टण्डन, कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रतीक स्वरूप आयु 70 पार आयुष्मान उपहार के कार्ड प्रदाय किए और उन्हें इस योजना से कैसे  लाभ प्राप्त करें कि जानकारियां दी गई है। उक्त कार्यक्रम में जिले के वायोवृद्धजनों के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ योगेश तिवारी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शिषिर रघुवंशी, एसडीएम  क्षितिज शर्मा के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे ।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post