68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभांरभ

 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभांरभ 

विदिशा जिले में लाॅन टेनिस एवं ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता चार से सात तक आयोजित।

विदिशा:-68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभांरभ विदिशा विधायक मुकेश टण्डन ने खेल स्टेडियम परिसर में दीप प्रज्जवलित कर व खेलध्वज फहराकर किया है। विधायक श्री टण्डन ने कहा कि खेल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में सहायक होते है। खिलाडियों के उज्जवल भविष्य हेतु राज्य सरकार द्वारा अनेक हितैषी निर्णय लेकर प्रदेश में खेलों को और अधिक बढावा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियांे में सीधे नियुक्तियां तथा एक करोड़ की राशि प्रदाय जा रही है। प्राचीनकाल से प्रचलित किंदवती पढोगे लिखोगे तो बनोगे नबाब, खेलोगे कूदोंगे तो बनोगे खराब अब यह कहावत पलट गई है। खेलो के माध्यम से युवाजन अपने भविष्य को तय कर रहे है और राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धियां हासिल कर रहे है। 

विधायक श्री टण्डन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विदिशा जिले में आप अपने हुनरो के प्रदर्शन से ख्याति अर्जित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हो। 

अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने कहा कि खेल मानव जीवन के लिए अतिआवश्यक है। खेलो से अनुशासनता और बंधुत्वता बढती है। उन्होंने खिलाड़ियो से कहा कि वे खेल भावना का प्रदर्शन करें ताकि खेलो की समाप्ति के उपरांत भी जिले में उनकी यादगार बनी रहें। उन्होंने आयोजन समितियों से कहा कि वे बाहर से आए बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखते हुए सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं का सुव्यवस्थित रूप से समापन कराएं। कार्यक्रम को राकेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। 

जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर ने 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के तहत जिले में आयोजित होने वाली लाॅन टेनिस एवं ताईक्वाडो प्रतियोगिता के लिए किए गए प्रबंधो पर गहन प्रकाश डालते हुए बताया कि ताईक्वाडो प्रतियोगिता विदिशा शहर के मगधम इन्टरनेशनल स्कूल में तथा लाॅन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन स्प्रिगं फील्ड वल्र्ड स्कूल में किया जाएगा। आवास व्यवस्था के संबंध में उन्होंने बताया कि कामधेनू मंगलवाटिका में ताईक्वाडो एवं लाॅन टेनिस की बालिकाओं के लिए जबकि बालक वर्ग के लिए दो स्थल तदानुसार सम्राट गार्डन में लाॅन टेनिस तथा अग्रवाल धर्मशाला एवं लक्ष्मीबाई धन्नालाल अग्रवाल धर्मशाला में ताईक्वांडो प्रतियोगिता के बालक प्रतिभागियों को रूकने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। सम्पूर्ण आयोजन हेतु विभिन्न विभागो के अधिकारियों को जबावदेंही सौंपी गई है उसमें प्रमुख रूप से नगरपालिका, स्वास्थ्य, परिवहन, विद्युत, खाद्य, पुलिस विभाग शामिल है। 

गौरतलब हो कि चार से सात अक्टूबर तक आयोजित होने वाली लाॅन टेनिस एवं ताईक्वांडो प्रतियोगिता में दस संभव क्रमशः भोपाल, शहडोल, रीवा, सागर, इन्दौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर तथा जनजातीय कार्य विभाग के खिलाडी सम्मिलित होंगे। लाॅन टेनिस प्रतियोगिता में 300 छात्र-छात्राएं जबकि ताईक्वांडो में 500 प्रतिभागी शामिल होंगे। खिलाडियों, आॅफिशियल्स एवं स्टेट आफिशियल्स सहित अन्य के लिए भोजन व्यवस्थाएं कामधेनू मंगलवाटिका में काॅमन मेस बनाया गया है खिलाडियों व अन्य आफीसरांें सहित सभी के लिए आवास स्थल से प्रतियोगिता स्थल तक आवागमन एवं भोजन स्थल तक पहुंचने के लिए वाहनो के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 

                 मार्च पास्ट

प्रतियोगिता में शामिल सभी दसो संभाग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियो के द्वारा संयुक्त रूप से मार्चपास्ट कर अपनी उपस्थिति को दर्ज कराते हुए खेल भावना को बढावा दिया है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post