वन क्षेत्र की 52.300 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
विमुक्त कराई गई भूमि की वेल्यू लगभग आठ करोड़ से अधिक।
विदिशा:-विदिशा जिले में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा राजस्व व वन भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने की मुहिम अभियान के रूप में क्रियान्वित की जा रही है। कलेक्टर सिंह स्वंय प्रत्यक्ष रूप से अतिक्रमण हटाने के कार्यो की माॅनिटरिंग कर रहे है।कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में गुरूवार को लटेरी के वन क्षेत्र में अतिक्रमण से हटाने की कार्यवाही राजस्व, पुलिस एवं वन विकास निगम के संयुक्त समन्वय से निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई।मध्यप्रदेश राज्य वन विकास के संभागीय प्रबंधक तरूण कौरव ने बताया कि विदिशा, रायसेन परियोजना मंडल के परियोजना परिक्षेत्र उत्तर लटेरी के कक्ष क्रमांक पीएफ क्रमशः 351, 355, एवं 356 से कुल 52.300 हेक्टेयर वन क्षेत्र पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया है। पूर्व उल्लेखितों की उपस्थिति में जेसीव्ही एवं ट्रेक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संपादित की गई है।संभागीय प्रबंधक तरूण कौरव ने बताया कि गुरूवार 17 अक्टूबर को अतिक्रमण से विमुक्त कराने की सम्पन्न हुई कार्यवाही तदानुसार परियोजना परिक्षेत्र उत्तर लटेरी के वन क्षेत्र की 52.300 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से विमुक्त कराई गई है जिसकी वेल्यू लगभग आठ करोड़ रूपए है। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान विदिशा, रायसेन परियोजना मंडल भोपाल एवं वन विकास निगम का स्टाॅफ, एसडीओपी लटेरी अजय मिश्रा, मुरवास थाना प्रभारी, लटेरी तहसीलदार एवं अधीनस्थ स्टाफ तथा वन परिक्षेत्र लटेरी का अमला मौजूद रहा ।