अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष सफलता की कहानी,विदिशा की 5 छात्राओं ने प्रतिनिधित्व कर स्टैचू ऑफ यूनिटी के अनावरण पर दी थी प्रस्तुति।
होनहार छात्राओं ने जिले को किया था गौरवान्वित, एनसीसी कैंप से छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली।
विदिशा:-राजमाता विजया राजे सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में एनसीसी इकाई संचालित है पूरे विदिशा जिले में महाविद्यालय के पास बालिकाओं की एक कंपनी संचालित होती है जिसमें 160 छात्राएं शामिल हैं। छात्राओं को एकता, अनुशासन, टीम प्रबंधन एवं लीडरशिप की ट्रेनिंग दी जाती है। इस अवसर का उपयोग करते हुए महाविद्यालय से पांच छात्राओं ने स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप 17 अक्टूबर 2023 से 2 नवंबर 2023 तक केवड़िया राजपिपला गुजरात में मध्य प्रदेश की भागीदारी प्रस्तुत की। इस एसएनआईसी कैंप में एनसीसी के 17 डायरेक्टर के कैडेट्स ने भागीदारी की थी।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्ट्रेट से भोपाल ग्रुप, 14 एमपी बटालियन एनसीसी विदिशा की तरफ से राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा की पांच छात्राओं कैडेट सोनिया चैधरी, कैडेट वैशाली बड़ोदिया, कैडेट नैनी किरार कैडेट मुस्कान मीना, कैडेट मोनिका लोधी ने प्रतिनिधित्व किया। इन छात्राओं द्वारा मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति को नृत्य के माध्यम से संचालित होती है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति जिसे स्टैचू ऑफ यूनिटी कहा जाता है के अनावरण पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सामने प्रस्तुत किया।इस प्रोग्राम को एनसीसी के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह एवीएसएम एवं विसम ने आयोजित किया था, जो कि विदिशा जिले के लिए गौरव की बात है। इन होनहार छात्राओं को इसके पश्चात मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत कर राज भवन में भोजन पर आमंत्रित किया गया। इन छात्राओं को इस कैंप से राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। यह छात्राएं महाविद्यालय में विदिशा के आसपास के गांव से आती हैं परंतु 3 महीने मेहनत और लगन से छात्राओं ने यह मुकाम हासिल किया। छात्राओं को वहां तक के सफर के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता पांडे एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर विनीता प्रजापति द्वारा पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं मेहनत से तैयारी कराकर एसएनआईसी केवड़िया तक पहुंचाया गया। इन छात्राओं ने ना केवल महाविद्यालय को बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है। छात्राएं आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।