विदिशा पुरानी नगर पालिका के भवन सभागार में 2025 की सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता प्रारंभ।
विदिशा:-नगर पालिका सभागार में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ विदिशा जिला इकाई की 2025 की सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक पुरानी नगर पालिका सभागार विदिशा में आयोजित हुई जिसमें पूर्व सदस्यों और पदाधिकारियों के फॉर्म तो भराए ही गए नवीन सदस्यों को भी सदस्यता दिलाई गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भदोरिया ने बताया कि सभी जिलों में प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर आज 1 अक्टूबर को सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है इसी क्रम में विदिशा जिले में भी सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है।
जिसमें, विदिशा, गंजबासौदा, कुरवाई, नटेरन, शमशाबाद, त्यौदा, एवं अन्य क्षेत्रों से पत्रकार साथी उपस्थित हुए एवं सबने एक दूसरे में अपना-अपना परिचय दिया , एवं अपने-अपने विचार विमर्श किये।आज पूर्व से सदस्य और पदाधिकारी के फॉर्म तो भराए ही गए साथ ही नवीन सदस्यों को भी सदस्यता दिलाई गई। बही बताया गया कि सभी तहसीलों में बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जिला महासचिव हाकम सिंह रघुवंशी, शिवनारायण शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, कमल रायकवार, कोमल प्रसाद सेन विदिशा, गंज बासौदा नगर इकाई अध्यक्ष अभिनय श्रीवास्तव, कुरवाई नगर इकाई अध्यक्ष ऐम जेड खान, त्योंदा इकाई अध्यक्ष माधव प्रसाद दुबे, हेेमराज गुर्जर, अमर सेन, रामबाबू मालवीय, तोरण सिंह शिल्पकार, रामबाबू पवार पठारी, भैयालाल धाकड़ पीपलखेड़ा, खिलान सिंह, अमित जैन, मो कोसिफ खान, मायावती अहिरवार नटेरन, रंजीत ठाकुर, अंसार खान, मोनू सिंह राजपूत, सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे।