शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने वाले 182 अधिकारी, कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने वाले 182 अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे इन अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन पद से पृथकता, वेतनवृद्धि रोकने और कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए थे।
कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है उनमें सर्वाधिक स्कूल शिक्षा विभाग के 130 शिक्षकों पर कार्यवाही हुई है। टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 21 अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस दिए गए है जबकि सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज आवेदनो में एल वन स्तर पर जबाव दाखिल नहीं करने वाले 20 अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए है इसके अलावा जिला पंचायत के 8 कर्मचारियांे के खिलाफ कार्यवाही की गई है जिसमें तीन ग्राम पंचायतो के सचिवो को निलंबित किया गया है इसी प्रकार तीन ग्राम रोजगार सहायको के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है जबकि दो ग्राम रोजगार सहायको के खिलाफ पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। वही तीन पटवारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।