कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने लटेरी क्षेत्र में क्रियान्वित कार्यो का भ्रमण कर जायजा लिया।
अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन का वेतन रोकने तथा उपयंत्री का एक माह का वेतन रोकने का दिया निर्देश।
आंगनबाडी केन्द्र के मेन्यु में सब्जी नहीं देने पर समूह के खिलाफ कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज विदिशा जिले के लटेरी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो में भ्रमण कर शासकीय योजनाओं व विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम बलरामपुर के स्कूल और आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे। बलरामपुर की माध्यमिक शाला के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षक जगदीश शर्मा को एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए है तथा स्कूल में विद्युत वायरिंग मीटर से ठीक तरह से नही पाए जाने पर लटेरी जनपद के उपयंत्री उदयकांत शर्मा का एक माह का वेतन रोकने व नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर द्वारा बलरामपुर की माॅडल आंगनबाडी केन्द्र का भी अवलोकन किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में बिजली व्यवस्थाओं में अनियमितता पाए जाने पर लाइट लगाने, टूटे हुए पंखो को बदलने के निर्देश दिए है तथा आंगनबाडी में तैयार होने वाले भोजन व्यवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा है उन्होंने खाने के मेन्यु में सब्जी नहीं देने वाले समूह के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। आंगनबाडी केन्द्र के अवलोकन के दौरान बतलाया गया कि केन्द्र में 60 बच्चे दर्ज है मौके पर 15 बच्चे ही उपस्थित पाए गए थे।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने लटेरी में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऐजेन्सियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। लटेरी एसडीएम अनुभा जैन को नियमित निरीक्षण की व्यवस्थाएं क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने लटेरी स्थित प्रदेश का एक मात्र पैक्स वेयर हाउस का निरीक्षण कर उपार्जन कार्याे सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।