स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता जिला अस्पताल परिसर में चलाया सफाई अभियान।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन जारी।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर विदिशा जिले में प्रतिदिन स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य किये जाकर स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत आज विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें अस्पताल के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉक्टर शिरिष रघुवंशी समेत अन्य डॉक्टर्स, नर्स सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके परिजनों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। अस्पताल परिसर में फैली गंदगी, पॉलिथीन, कूड़ा-करकट इत्यादि सहित अन्य बेस्ट सामग्री को एकत्रित कर साफ-सफाई की गई है।
कॉलेज में स्वच्छता की शपथ स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर आज विदिशा के शासकीय कन्या अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के संदेशों का प्रसारण किया गया है। इसके तहत आज महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाकर अपने घर, मोहल्ले को साफ-स्वच्छ रखने तथा पड़ोसियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आव्हान किया गया है। स्वच्छता की शपथ कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के स्टाफ सहित महाविद्यालयीन छात्राएं मौजूद रहीं जिनके द्वारा शपथ का वाचन किया गया है ।