जोरो शोरों से किया गया गणपति बप्पा का विसर्जन।
नटेरन:-भगवान गणेश का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है. भगवान शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणेश विघ्ननाशक, ज्ञान के देवता और धर्म के पालक माने जाते हैं. इसलिए, हिन्दू धर्म में उन्हें सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है और किसी भी देवी-देवता से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है.
हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और 10 दिन के लिए बप्पा को घर लाया जाता है. इस बार भी नटेरन सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में गणेश जी के भक्त बप्पा को धूम-धाम से अपने घर लेकर आए थे.
गणपति की 10 दिन तक पूजा अर्चना करने के बाद आज अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की विदाई कर दी गई है.
नटेरन के खर्रा घाट पर दोपहर से ही भक्तो का गणेश विसर्जन करने का शिल शिला शुरू हो गया था जो की देर रात तक चलता रहा।
तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ किया घाट का निरीक्षण
नटेरंट तहसीलदार आनंद जैन के द्वारा अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति बप्पा के विसर्जन को देखते हुए खर्रा घाट सहित घाटों का मौका मुयाना कर निरीक्षण किया और घाट पर पुलिस की ड्यूटी लगवाई ताकि किसी प्रकार की अपरणीय घटना घटित ना हो वहीं तहसीलदार ने बप्पा को विसर्जित कर रहे भक्तों से भी बात की और घाट से दूरी बनाए रखने की अपील सभी भक्तों से की वही तहसीलदार आनंद जैन ने नदी के घाटों पर साफ सफाई रखने की भी अपील सभी लोगों से की पॉलिथिन और अन्य प्रकार के कचरे को नदी में न बहाने की अपील की गई तहसीलदार के साथ राजस्व टीम नीरज तिवारी पटवारी मोनू रघुवंशी आर आई एवम पुलिस के जवान मौजूद रहें