भाजपा शमशाबाद के प्रभारी सतीश विश्वकर्मा ने नटेरन मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
विदिशा:-नटेरन प्रवास पर पधारे भारतीय जनता पार्टी शमशाबाद प्रभारी सतीश विश्वकर्मा ने नटेरन मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली विधानसभा के सदस्य अभियान
बैठक में प्रभारी श्री विश्वकर्मा ने पंडित दीन दयाल एवम भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुवात की जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी यशपाल रघुवंशी,मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी ने प्रभारी श्री विश्वकर्मा का शॉल श्री फल से स्वागत किया,बैठक में जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, नटेरन मंडल महामंत्री संजय चौकसे , कमल सिंह धाकड़ कल्याण सिंह यादव,संजय रघुवंशी,अमन रघुवंशी,गोलू रघुवंशी,प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवम कारकरता मौजूद रहे।प्रभारी सतीश विश्वकर्मा ने
सदस्यता अभियान कार्यक्रम की तैयारीयों के बारे में विशेष दिशा निर्देश दिए !!