शमशाबाद विधायक मीणा ने डिजीटल वेरीफिकेशन कर दिलाई ग्रामीण युवाओं को भाजपा की सदस्यता।
सदस्यता अभियान को लेकर में विधायक मीणा ने कार्यकर्ताओं का समान कर किया उत्साहित।
नटेरन:-आज भाजपा मंडल की सदस्यता अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक शमशाबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई
बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी द्वारा स्वागत भाषण दिया एवं विधायक सहित सभी मंचाशीन अतिथियों का स्वागत किया बैठक के दौरान विधायक मीणा ने सर्प प्रथम मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की आप सभी की कड़ी मेहनत से आज पूरे जिले में शमशाबाद विधानसभा सदस्यता अभियान में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर प्रथम नंबर है।उन्होंने कहा की 25 सितंबर तक यह क्रम टूटने नहीं चाहिए।सभी शक्ति केंद्र प्रभारी,बूथ प्रभारी , सदस्यता सहयोगी निरंतर प्रवास करें और सदस्यता अभियान में अपने अहम भूमिका निभाएं
बैठक के दौरान 100 सदस्य बनाने वाले मंडल के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया बही डिजिटल वेरिफिकेशन कर ग्रामीण युवाओं को भाजपा का सदस्य विधायक मीणा द्वारा बनाया गया !भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संजय रघुवंशी द्वारा 600 सदस्य एवम जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी द्वारा 400 सदस्य बनाए जाने पर उनकी प्रशंसा की।विधायक द्वारा कांग्रेस से भाजपा में आए सदस्यों की सदस्यता दिलाई।बैठक के दौरान बूथ बार सदस्यता अभियान की समीक्षा की !बैठक का संचालन शैलेंद्र रघुवंशी ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित लक्ष्मी नारायण तिवारी ,रामकृष्ण मीणा पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी नरेंद्र सिंह खड़ेर,दातार सिंह राजपूत राजेश यादव धीरज सिंह राजकुमार राजपूत संजय चौकसे संग्राम सिंह भाजयुमो अध्यक्ष संजय रघुवंशी कमलेश मालवीय कल्याण सिंह अंशुल रघुवंशी राजू मामा अखलेश रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता सरपंच जनपद सदस्य उपस्थित रहे !