स्व. कवि अमर मलंग अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए कवि।

 स्व. कवि अमर मलंग अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए कवि।

कटनी:-विगत दिवस राष्ट्रीय कवि स्व. अमर मलंग अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन उनकी कर्मभूमि गणेश चौक में अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई कटनी द्वारा आयोजित किया गया

सर्व प्रथम मां भगवती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया..

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष निरंजन द्विवेदी वत्स विशिष्ट अतिथि अंकित ठाकुर, मधु जैन माधवी, व कृष्णा कौर रही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राम नरेश विधार्थी ने की। बहन लक्ष्मी रजक के मधुर कंठों से माँ की वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की जोरदार शुरुआत की गई

मैहर, जबलपुर, पन्ना जिले के साथ स्थानीय कवियों द्वारा मंच को ऊंचाइयां प्रदान की गई जिसमें निरंजन द्विवेदी जबलपुर,इंद्र दत्त त्रिपाठी जबलपुर, डाॅ. उदय भान तिवारी जबलपुर, सुरेश सौरभ पन्ना, पंकज जैन अंगार ललितपुर झांसी, मधु जैन मैहर, हेमराज हंस मैहर,ठाकुर कुशवाहा मैहर, रामेश्वर प्रसाद लहरी मैहर , राम नरेश विधार्थी कन्हवारा,शरद जायसवाल,अथर्व तिवारी ईशु, शानू राज बेखौफ,रामानुज पाण्डेय अनुज डिठवारा, जितेन्द्र नीरस पटवा, अंकित ठाकुर, अर्चना सोनी अर्चन, पुष्पा गुप्ता प्रांजलि रागिनी मित्तल, , नित्यानंद पाठक, दिव्यांशू द्विवेदी, लक्ष्मी रजक द्वारा बेहतरीन काव्य पाठ किया गया 10 कवियों को स्व.अमर मलंग अलंकरण से नावाज़ा गया..

कार्यक्रम का सफ़ल संचालन जितेन्द्र नीरस द्वारा एवं आभार प्रदर्शन नित्या नंद पाठक द्वारा किया गया..


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post