कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

विदिशा:-राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय विदिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम गरिमामय तरीके से आयोजित हुआ।

इस अवसर पर जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. प्रवीण कुमार जग्गा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नव प्रवेशित स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं के व्यक्तित्व विकास की दिशा में इसकी भूमिका तथा इसके श्बीश् और श्सीश् सर्टिफिकेट का  नौकरियों में क्या महत्व है से अवगत कराया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीता पांडे ने स्वयं सेविकाओं को अधिक संख्या में पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह योजना विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को राष्ट्र की सेवा का अवसर प्रदान करती है।इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान - स्वच्छता पखवाड़ेष् के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन  स्टेट कैंपर राधा कुशवाहा एवं वंदना ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजुला अल्बर्ट ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम महाविद्यालय के स्टाफ और स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसी दिन शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. विनिता प्रजापति एवं अस्मुरारी नंदन मिश्र के संयोजन में निबंध लेखन, चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं तथा महाविद्यालय की प्राचार्य के नेतृत्व में समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने स्वयं और पूरे राष्ट्र को स्वस्थ रखने हेतु आयुष्मान शपथ ली। प्राचार्य ने स्वास्थ्य को सबसे प्रमुख धन बताते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का तो ख्याल रखना ही है, साथ ही अपने से जुड़े लोगों को भी स्वस्थ रहने में मदद करनी है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post