नगर निगम पीडब्ल्यूडी की लड़ाई में रपटा पुल की दुर्दशा।
जान बचाते निकलते हैं 10.000 नागरिक
कटनी:-शहर के स्वागत द्वार जहां पर नगर पालिक निगम का बोर्ड लगा है जिसमें लिखा है नगर पालिक निगम कटनी आपका हार्दिक स्वागत करता है जहां जिले के सभी अधिकारियों का प्रतिदिन आवागमन होता है ऐसे पुल ऊपर खराब सड़क की अनदेखी करना बड़े ही आश्चर्य की बात है कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कटनी के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कटनी कलेक्टर दिलीप यादव एवं नगर निगम के प्रभारी आईएएस अधिकारी शिशिर गेमावत को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षण कराया है
श्री चौहान ने पत्र में बताया कि कटनी के स्वागत द्वार की यह दुर्दशा है जिसमें शहर में दस हजार नागरिकों का आवागमन होता है लोहे की राड निकली है रोज दुर्घटनाएं हो रही है क्षेत्रीय नागरिकों ने इसकी शिकायत का संज्ञान मुझ पर दिया है आग्रह कि दुर्घटनाग्रस्त स्थल का निरीक्षण कराकर तत्काल उसे बनाने हेतु संबंधित विभाग से सुधार कराये जाने हेतु दिशा निर्देश देने मेहरबानी करें।