जैविक कीटनाशक एवं गोबर कंपोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।
कटनी:-मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी द्वारा ग्राम पंचायत खंदवारा विकासखंड ढीमरखेड़ा में स्वासहायता समूह की 35 महिलाओं को 10 दिन का डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण का प्रशिक्षण संस्था के प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक एवं अनुपम पांडे के सहयोग से प्रशिक्षक राम सुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान वर्ष भर चारा प्राप्त करने के लिए खरीफ रबी एवं जायद में चारा उत्पादन ज्वार मक्का लूसर्न बरसीम शंकर नेपियर घास उत्पादन तथा अजोला साइलेज एवं हे बनाने की जानकारी दी गई। डेयरी शेड निर्माण स्वच्छ दुग्ध उत्पादन नवजात बछड़े एवं बछियों की देखभाल। गोबर गोमूत्र का जैविक खेती में उपयोग रासायनिक एवं जैविक खेती में अंतर जैविक खेती के फायदे जैविक कीटनाशकों के निर्माण के अंतर्गत गोमूत्र पांच पत्ती काढ़ा की नीमास्त्र ब्रह्मास्त्र एवं आग्नेयास्त्र बनाने तथा फसलों में उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। गोबर कंपोस्ट निर्माण तथा कम लागत तकनीकी से अधिक उत्पादन प्राप्त करने जीरो बजट फार्मिंग प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सरपंच रविंद्र सिंह जहान सिंह तथा महिलाएं उपस्थित रही।
7000401635
ReplyDeleteKrishna record
ReplyDelete