अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की एक और कार्यवाही।
01 आरोपी के कब्जे से 23 हजार रू का करीब 2.5 कि.ग्रा. गांजा बरामद।
कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने व अवैध मादक पदार्थों का कारोवार करने वालों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली आषीष कुमार शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में लगातार अवैध नषे के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 02.09.2024 पुलिस पैट्रोलिंग के दौरान मुड़वारा रेल्वे स्टेशन रेस्ट हाउस के पास एक 25-26 साल का व्यक्ति हरे रंग का बैग लिए हुए दिखा जो पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया और जल्दी-जल्दी जाने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोककर पूछताछ की गई। नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप नायक पिता आरखे नायक उम्र 26 वर्ष नि. कुन्जामरा थाना नरकटीडोल जिला सम्बलपुर (उड़ीसा) का होना बताया। वह व्यक्ति अपना नाम पता बताने में काफी घबरा रहा था और बोलने लगा कि मैनें कुछ नही किया है मुझे छोड़ दो। संदेही का व्यवहार काफी संदेहास्पद प्रतीत होने से उसके बैग की चैन खोलकर देखा तो उसके दो पैकेट रखे हुए थे जिन्हे खोलकर देखने पर पीले रंग की पारदर्शी प्लास्टिक के अंदर हरी पत्तीदार डंठल बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा होना दिखाई दिया, बैग के अंदर से तीक्ष्ण गंध आ रही थी। समक्ष साक्षियों में मौक पर ही विधिसंगत कार्यवाही की गई। मौके पर अवैध मादक पदार्थ की तौल किए जाने पर कुल मात्रा 2.228 कि.ग्रा. कीमती 23000 रू का पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 658/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
पकड़ा गया आरोपी सम्बलपुर (उड़ीसा) का है जिससे गांजा के स्त्रोत के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम व पता -
1. प्रदीप नायक पिता आरखे नायक उम्र 26 वर्ष नि. कुन्जामरा थाना नरकटीडोल जिला सम्बलपुर (उड़ीसा)
जप्त अवैध गांजा की मात्रा व कीमत- 02.228 कि.ग्रा गांजा कीमती 23,000 रू
पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका-
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मैं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, सउनि. प्रहलाद पैकरा, प्र.आर. नीरज तिवारी, आर. अजय प्रताप सिंह, सतीष सिंह, हरिओम सिंह की विशेष भूमिका रही है।