प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय में खुला जन औषधि केन्द्र।
स्थानीय कार्यक्रम मैं विधायक श्री जायसवाल, एवं कलेक्टर श्री यादव नें रिबन काटकर किया जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ।
कटनी:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय कटनी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली शुभारंभ किया।
कटनी के जिला चिकित्सालय मैं आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायवाल, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला योजना समिति सदस्य दीपक टंडन सोनी नें फीता काटकर जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ आर.के. अठया सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा,आशीष गुप्ता और जिला रेडक्रास समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित जनप्रतिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
इस मौके पर विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाये देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ईश्वर दीर्धायु दे ताकि उनके मार्गदर्शन में संचालित पीड़ित मानवता और जरूरतमंदों के सेवा के उनके द्वारा शुरू किये गए प्रकल्पों का लाभ लोगों को मिलता रहे। उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र से गरीब व्यक्ति भी सस्ती दर पर दवाईयां खरीद सकेंगे। कैंसर व किडनी के मरीजों की मंहगी दवाईयां भी उन्होंने जन औषधि केन्द्र से सस्ते दर जेनेरिक दवाईयां पर उपलब्ध कराने की बात कही। श्री जायसवाल ने कहा कि जिले के कैंसर व किडनी रोगियों की सूची बनाकर उनके लिए जरूरत की दवाईयां सस्ती दर पर व्यवस्था हों। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र में कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता वाली सभी प्रकार की औषधियां प्राप्त होंगी। इस जन औषधि केन्द्र का संचालन जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया जाएगा।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र जिला अस्पताल कटनी सहित प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में खोले गए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से सभी जिलों के जिला अस्पतालों में खोले गये प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सभी जिला चिकित्सालयों में सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।
सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि जन औषधि केन्द्र में वर्तमान में 283 तरह की औषधियां उपलब्ध है।यहां इस केन्द्र से जेनेरिक दवाईयां मार्केट की तुलना में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम कीमत में लोगों को सहजता से मिलेंगी। केन्द्र प्रति कार्यदिवस सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित किया जायेगा। जिसकी अवधि बाद मे विस्तारित की जायेगी। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एम.जे.एस लांबा ने किया। इसके पहले भगवान धन्वतंरि के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में राज्यपाल व मुख्यमंत्री डॉ यादव के संबोधन को लोगों ने देखा व सुना।
इस अवसर पर लालजी शर्मा उप सभापति, गोविन्द सचदेवा, सारंग बजाज सदस्य, अंकित जैन सदस्य, अग्रज लहरिया सदस्य, मौसूफ अहमद बिट्टू, मोहन अग्रवाल, डॉ० एस. के. पाठक, डॉ० एन. सुब्बाराव, डॉ. बी.बी.एस. दिखित. डॉ कमलनयन लहरिया, अनिल नेमा, गोपाल पुरवार, डॉ. नरेन्द्र झामनानी, डॉ. सुनीता वर्मा, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ० राजेन्द्र ठाकुर, डॉ० बबीता खंगार, डॉ० रीना वर्मा, डॉ.आर.के.नेमा, मोनी जैसवानी, प्रिया गोखले कोष्ठा, राहुल कुमार झारिया, पुष्पांजली त्रिपाठी, प्रियता सिंह ठाकुर, एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सम्मानीय सदस्यों के साथ जिला चिकित्सालय कटनी के चिकित्सकों व स्टॉफ की उपस्थिति रही।