निशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और सड़क सुरक्षा के लिए शिविर आयोजित हुआ।

 निशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और सड़क सुरक्षा के लिए शिविर आयोजित हुआ।

विदिशा:-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मप्र परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाने का कार्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।जिला परिवहन विभाग विदिशा के द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय विदिशा में छात्राओं को निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता पाण्डेय ने छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की छात्राएं एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर ही वाहन चलाएं।जिला परिवहन अधिकारी  गिरजेश वर्मा ने पीपीटी के माध्यम से सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय जरा सी लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में देशभर में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मौत हो जाती है। कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक रवि रंजन और आरटीआओ विदिशा के कर्मचारियों ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया से छात्राओं को परिचित कराया। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में छात्राओं ने टेस्ट पास किया। इस शिविर में उपस्थित 100 से भी अधिक छात्राओं का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस निःशुल्क बनाया गया। परिवहन विभाग के तत्वावधान में यह शिविर जिले के अन्य शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में भी आयोजित किया जाएगा।तक विदिशा के शासकीय महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के अतिरिक्त बासौदा एवं सिरोंज के महाविद्यालयों में लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा चुका है तथा आगामी दिवसों में कुरवाई, शमशाबाद, लटेरी, नटेरन एवं गुलाबगंज के महाविद्यालयों में लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post