वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज की बृहद बैठक कटनी के भरत लाल सोनी के निज निवास मैं संपन्न हुई।

 वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज की बृहद बैठक कटनी के भरत लाल सोनी के निज निवास मैं संपन्न हुई।

धर्मशाला के लिए जमीन खरीदने व स्वर्णकार समाज के कुलदेवता श्री अजमीढ़ देव की जयंती बड़े रूप मैं हर्षोल्लास के साथ मनाने के विषय पर चर्चा की गई।

कटनी:-वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज सेवा इकाई जिला कटनी की बैठक दिनांक 29. 9. 2024  दिन रविवार को खिरहनी कटनी स्थित भरत लाल सोनी के निजनिवास में संपन्न हुई। बैठक में धर्मशाला के लिए बड़ी जमीन क्रय करने बाबत चर्चा की गई। समाज के संरक्षक एवं स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी द्वारा समाज में धर्मशाला की उपयोगिता के संबंध में अपने  विचार प्रस्तुत किये गये।जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा समर्थन दिया गया। तथा दिनांक 17.10 .2024 को स्वर्णकार समाज  के कुल देवता श्री अजमीढ़ देव जी महराज की जयंती बड़े रूप मैं एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के संबंध में चर्चा की गई।जिसे उपस्थित समाज के सदस्यों द्वारा जयंती को भव्य रूप प्रदान किए जाने के संबंध में सहमत दी गई। जिले में सदस्यता अभियान में तेजी लाने बाबत जोर दिया गया ।बैठक में वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज सेवा इकाई जिला कटनी के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी मथुरा प्रसाद सोनी,सुरेश सोनी, अध्यक्ष मोहनलाल सोनी,सुरेश प्रसाद सोनी दद्दाधाम ,राम किशोर सोनी पटवारी, डॉक्टर राजेश सोनी , राजेंद्र सोनी (राजू) झिंझरी,उपाध्यक्ष भगवान दास सोनी बड़ा गांव , उपाध्यक्ष दालचंद सोनी झिंझरी,सचिव चंद्र प्रकाश जडिया ,प्रदेश समिति के कार्यकारिणी सदस्य नारायण प्रसाद सोनी तेवरी ,प्रदेश युवामोर्चा के प्रमोद सोनी, रामकिशोर सोनी तेवरी, बृजेश  सोनी रामपुर ढीमरखेड़ा , भरत लाल सोनी , जगदीश सोनी, महेश सोनी,अशोक कुमार सोनी, विजय सोनी,सूर्य प्रकाश सोनी, बिहारी लाल सोनी,सुनील सोनी शाहपुर वाले ,सोमनाथ सोनी, सिद्धकुमार सोनी, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष सारिका सोनी, जिला महिला सचिव अर्पणा सोनी ,जिला महिला कोषाध्यक्ष सुशीला सोनी,लक्ष्मीबाई सोनी,कुमारी ज्योत्सना सोनी सहित स्वर्णकार समाज के समस्त पदाधिकारी एवं जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आये समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post