जनसुनवाई में हुआ अधिकांश आवेदनों का निराकरण।

 जनसुनवाई में हुआ अधिकांश आवेदनों का निराकरण।

विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा आहूत साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदनों का निराकरण हो रहा है। कलेक्टर स्वंय तमाम आवेदनों के निराकरणो की विभागवार पृथक-पृथक समीक्षा कर रहे है। जिसमें विगत जनसुनवाई के लंबित आवेदनों पर निराकरण की अद्यतन स्थिति से अधिकारी अवगत करा रहे हैं। 

कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह के द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में खण्ड स्तरीय अधिकारी भी सीधे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे रहते है और आवेदको के आवेदनों से अवगत होकर निराकरण की पहल कर रहे है।

कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा तीन सितम्बर को आयोजित की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 140 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याआंे की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मौके पर 55 आवेदनोे का निराकरण किया गया है। कलेक्टेªट के भूतल कक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर  अनिल कुमार डामोर संयुक्त कलेक्टर शशि मिश्रा, निकिता तिवारी,  विनीत तिवारी, एसडीएम  क्षितिज शर्मा, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में से लंबित आवेदनों पर समय सीमा में निराकरण कर जन आकांक्षा पोर्टल पर जानकारियां दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

दिव्यांग  मिश्रीलाल को मौके पर ट्राई साइकिल प्रदाय 

कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने आज दिव्यांग  मिश्रीलाल को ट्राई साइकिल प्रदाय की है। शमशाबाद तहसील के ग्राम बिछिया निवासी 75 वर्षीय दिव्यांग आवेदक  मिश्रीलाल ने जनसुनवाई में आवेदन देकर ट्राई साइकिल दिलाए जाने की बात कही थी जिसके फलस्वरूप मौके पर ही उन्हें ट्राई साइकिल प्रदाय की है। एक ही दिन में जनसुनवाई में आवेदन देने के उपरांत मौके पर ही ट्राईसाइकिल मिल जाने पर हितग्राही ने प्रशंसा जाहिर की है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post