ग्राम उदयपुर में हुआ अंत्योदय दिवस का आयोजन।
200 हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच सहित रक्तचाप शुगर, बीपी सहित अन्य जांचे हुईं, 65 आयुष्मान कार्ड बनाए
स्वच्छता ही सेवा अभियान तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई
विदिशा:-नीति आयोग भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आकांक्षी विकास खण्ड बासौदा के ग्राम उदयपुर के महामाया मंदिर परिसर में अंत्योदय दिवस का आयोजन विधायक हरि सिंह सप्रे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विधायक हरिसिंह सप्रे द्वारा स्वभाव ही स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत लोगों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का बोध कराते हुये कहा कि हमें अपने आसपास की साफ-सफाई के लिए स्वयं आगे आना होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहरिया समुदाय परिवारों के सदस्यों के साथ अन्य ग्रामीणजनों ने सहभागिता की एवं सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, 200 हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच की गई, 65 आयुष्मान कार्ड, पी.व्ही.टीजी परिवारों के 16 आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 115 व्यक्तियों की रक्तचाप एवं शुगर की जांच, 115 लोगों टीबी की जांच, मौके पर 11 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिसमें 2 गर्भवती हाई रिस्क पाई गई, जिन्हें उचित उपचार प्रदाय किया गया। आरबीएसके 18 एवं 25 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें 10 चश्में प्रदाय किये गये। शिविर मे मौके पर ही मंच से विभिन्न विभागीय हितग्राही मूलक योजनाओं का हितलाभ वितरण किया गया। जिसमें कृषि विभाग के द्वारा 8 स्वाइल हेल्थ कार्ड, 5 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा एवं स्वच्छता जागरूता के लिए नुक्कड-नाटक मंचन किया गया।कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 06 स्वच्छता मित्रों को स्वच्छता किट एवं डिगनिटि कार्ड का वितरण कर सम्मानित किया गया। वहीं 03 परिवारों को व्यक्तिगत शौंचालय निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया एवं पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत 15 पीव्हीजीटी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 कुपोषित बच्चों के सुपोषित होने पर उन्हे उपहार प्रदान किया गया। आजीविका मिशन योजना अंतर्गत 2 महिलाओं को सीसीएल की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश सिंह जादौन, कैलाश रघुवशी, नीतू देवेन्द्र रघुवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य पंकज एलिया एवं गायत्री नरेंद्र रघुवंशी, क्षेत्रीय जनपद सदस्य पूजा मोंगिया, ग्राम पंचायत सरपंच वर्षा राजेन्द्र चौरसिया, पंकज जैन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीम विजय राय बासौदा एवं जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, एवं क्षेत्रीय नागरिक जन, एवं अन्नय योजनाओं के लाभार्थी जन उपस्थित रहे ।