विदिशा का विकसित स्वरूप उभरें पर सुझाव दें - केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान।
विदिशा:-केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में कहा कि विदिशा का विकसित स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर उभरें ऐसे कार्यो का विभागवार वर्कआउट तैयार किया जाए। अतिमहत्वपूर्ण सुझावों को भी शामिल किया जाएं। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, बासौदा विधायक हरिसिंह रघुवंशी, शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक मुकेश टण्डन के अलावा जनपदो व निकायो के अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ऐसे प्रस्ताव जिनका अनुमोदन केन्द्र सरकार के माध्यम से कराया जाना है उन सबको सूचीबद्ध कर अवगत कराने के निर्देश दिए है ताकि समय सीमा में अनुमोदन व कार्यो के संपादन हेतु राशि के प्रबंध सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने विभागो के अधिकारियों से कहा कि वे पूर्ण गंभीरता से और अधिक ध्यान देकर विकास कार्यो के लिए वर्कआउट करें। बेहतरीन सुझाव दें ताकि उन पर अमल कर विदिशा विकसित शहरो के श्रेणी में शामिल हो सके।
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि विदिशा में पेयजल की आपूर्ति हेतु नर्मदा जी का पानी लाया जाना संभव है इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि बासौदा से विदिशा आने के दौरान अनेक क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ति दस घंटे नहीं हो रही है इस और विभाग विशेष ध्यान दें । उन्होंने सोयाबीन और धान की फसल सिंचाई के अभाव में सूखे ना इसके लिए समय पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने पर बल दिया है। बैठक में कृषि, सड़क, जल मिशन के कार्यो की समीक्षा की गई। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि समय अभाव के कारण इस बार विस्तृत रूप से सभी विभागो के कार्यो की समीक्षा नही की जा रही है अगली बार हरेक विभाग के कार्यो की समीक्षा पृथक-पृथक की जाएगी।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बैठक में जिले के विकास से संबंधित क्रियान्वित कार्यो, सुझावो और परिवर्तन संबंधी कार्यो की पृथक-पृथक विभागवार जानकारियां पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की।