फारेस्टर प्लेग्राउण्ड के पास सरेआम चाकू लहराते हुए युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 फारेस्टर प्लेग्राउण्ड के पास सरेआम चाकू लहराते हुए युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद।

कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, बाजार में घूमने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर सुनसान स्थानों की चैकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.09.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फारेस्टर प्लेग्राउण्ड के पास एक व्यक्ति अपने पास लिए चाकू को लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है और लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। सूचना पर तत्काल थाने से स्टॉफ को रवाना किया गया जो मुखबिर के बताए स्थान पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड तरफ भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। पकड़े गए संदेही से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम छत्रपाल रजक उर्फ मोंटी पिता किशोर रजक उम्र 24 वर्ष निवासी मघई मंदिर के पास कटनी का होना बताया। संदेही की तलाशी लेने पर कमर में धारदार चाकू रखे मिला जिससे चाकू रखने के संबंध में दस्तावेज पूछे जाने पर कोई लायसेंस नही होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स का घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं थाना कोतवाली में अप.क्र. 690/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में पूर्व में भी एक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया है। 

आरोपी किसी घटना को अंजाम दे पाता उसके पहले ही कोतवाली पुलिस ने तत्परता पूर्वक आरोपी को घेराबंदी करके पकड़कर उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई।

     आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, प्र.आर. महेन्द्र दुबे, आरक्षक राहुल तिवारी, राहुल यादव एवं रोहित सिंह की अहम भूमिका रही।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post