बढ़ी बीमा राशि कम करने हेतु मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित।
निशुल्क बीमा और पत्रकारों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की भी मांग।
कटनी:-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देश पर संगठन ने आज कटनी जिला इकाई के अध्यक्ष आशीष सोनी एवं प्रदेश सचिव सुरेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि कटनी एस डी एम प्रदीप मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया। विगत दिवस मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर घोषणा की है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। प्रदेश के पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। साथ ही पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर 2024 की गई है।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने श्रमजीवी पत्रकारों का पांच लाख का बीमा निशुल्क किये जाने की मांग दोहराई है। साथ ही चर्चा के दौरान संघ ने पत्रकारों और उनके परिजनों को आयुष्मान योजना में जोड़ने का भी महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कटनी जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश तिवारी,संभागीय उपाध्यक्ष आर बी गुप्ता, संघ के जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्याम लाल तिवारी, नवनीत गुप्ता, अनंत राम गुप्ता, सुरेश उसरेठे, शैलेन्द्र कुशवाहा, राजेश जैन, रबिन्द्र चौदहा, प्रदीप पांडेय, बालकिशन सहित अन्य पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।