दयोदय महासंघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न।
सिहोरा:-विगत दिवस मैं स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो में दयोदय महासंघ का वार्षिक अधिवेशन वर्तमान नवाचार्य 108 श्री समय सागर जी महाराज सत्संग के सानिध्य में आयोजन किया गया। इस अधिवेशन मै दयोदय महासंघ के संरक्षक प्रभात जी मुंबई राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रेमी, महामंत्री राकेश जैन, की उपस्थिति में हुए। अधिवेशन में देश के 13 राज्यों में संचालित महासंघ से जुड़ी 146 गौशालाओं के प्रतिनिधिगण भी शामिल हुए। दयोदय महासंघ द्वारा आयोजित अधिवेशन मैं मौजूद सभी गौशाला समिति का सम्मान किया गया। जिसमें श्री विद्यासागर सेवाश्रम समिति(गौशाला) गोसलपुर जिला जबलपुर का सम्मान पत्र गौशाला के संरक्षक अरुण जैन,राकेश जैन कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री सुनील जैन एवं सदस्य अमित जैन, यतेन्द्र जैन,संदीप जैन ने प्राप्त किया। आचार्य 108 श्री समय सागर जी ने समस्त गांव सेवकों को गौ संरक्षण सेवा कार्य करते रहने का आशीर्वाद दिया।