प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया सब जेल सिहोरा का निरीक्षण।विधिक सहायता शिविर लगाकर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ।

 प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया सब जेल सिहोरा का निरीक्षण।विधिक सहायता शिविर लगाकर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ।

सिहोरा:-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर माननीय आलोक अवस्थी द्वारा सब जेल सिहोरा का निरीक्षण किया । जेल की सभी व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट  होकर  विधिक सहायता शिविर का आयोजन कर बंदियों को विधिक सहायता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी साथ ही 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का शुभारंभ सब जेल सिहोरा से किया ।इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मान.अवधेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिहोरा मान. सैफी साउदी, अपर सत्र न्यायाधीश मान.सुधांशु सिन्हा, जेएमएफसी उर्वशी यादव, दीपशिखा दांगी ,एसडीएम रूपेश सिंघई, तहसीलदार शशांक दुबे, विधिक सेवा कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलनटिअर्स उपस्थित थे । प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा  जेल की व्यस्थाओं के लिये जेलर दिलीप नायक की सराहना की।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post