ये कैसा सदस्यता अभियान, हमने लाड़ली बहना बनाया अब आप BJP के सदस्य बनो।

 ये कैसा सदस्यता अभियान, हमने लाड़ली बहना बनाया अब आप BJP के सदस्य बनो।

कटनी:-छतरपुर में मानवेंद्र यादव से चार युवकों ने जबरन बीजेपी की सदस्यता दिलाने की कोशिश की। युवकों ने उसका मोबाइल छीनकर, उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।मध्य प्रदेश में भाजपाइयों ने अपने सदस्यता अभियान को बढ़ाने के लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। अब भाजपाई जबरदस्ती लोगों को पार्टी में जुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं। 

अभी हाल ही में छतरपुर में एक युवक का मोबाइल छीनकर उसे जबरन BJP की सदस्यता दिलाने की कोशिश की गई। बीजेपी की सदस्यता लेने से जब युवक ने इनकार किया तो उसे आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बीजेपी अपने सदस्यता अभियान को लेकर लगातार सवालों के घेरे में आ रही है। 

युवक को BJP की सदस्यता दिलाने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर निवासी मानवेंद्र सिंह यादव के साथ छतरपुर जिले में एक अजीब घटना घटी। बमीठा थाना क्षेत्र में स्थित एक टोल प्लाजा के पास मानवेंद्र सिंह खड़ा था। यहां अचानक चार अज्ञात युवक आए और उसे जबरन बीजेपी की सदस्यता दिलाने की कोशिश की। जब उसने मना किया, तो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। बता दें, मानवेंद्र सिंह यादव NHAI में ड्राइवर के रुप में पदस्थ है। 

   मैसेज भेजकर भी सदस्यता लेने का आग्रह

मध्य प्रदेश बीजेपी को डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है। इसलिए पार्टी कोई भी कोर- कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि चुनाव से पहले जिन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का फायदा दिलाकर पार्टी सत्ता में आई, अब उन्हीं महिलाओं को मैसेज भेजकर पार्टी ज्वाइन करने का आग्रह किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में पार्टी कोई जबरदस्ती करती दिखाई नहीं दे रही।  

पुलिस ने की आरोपियों की तलाश शुरू

पीड़ित युवक ने इस घटना की शिकायत नजदीकी बमीठा थाने में दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मानवेंद्र की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115, और 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post