नवदुर्गा पर्व दशहरा को दृस्टिगत रखते हुए शनिवार को शाम 5 बजे उमरिया पान पुलिस थाना में हुई शान्ति समिति की बैठक।
उमरिया पान:-आगामी समय में शुरू होने वाले नवरात्री पर्व के साथ दशहरा जैसे बड़े पर्व को लेकर शाशन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार दिशा निर्देश दिए गए। बैठक मैं मुख्यरूप से थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया की नगर मैं नवरात्री के समय दुर्गा पंडाल में किसी भी प्रकार के फूहड़ गाने नहीं बजाना है। तथा डी जे रात्रि 10 बजे के बाद पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही दुर्गा पंडाल मैं विद्युत् कनेक्शन लेने के बाद बिजली के तार खुले नहीं रहें इस बात का विशेष ध्यान रखना है। साथ ही त्यौहार मैं किसी भी प्रकार से कोई विवाद जैसी स्तिथि निर्मित नहीं हो इसका भी ध्यान रखना है। नगर में नवरात्री पर्व को लेकर मुख्य स्थानों पर स्ट्रीट लाइट के आलावा विद्युत् व्यवस्था करा दी जाएगी।इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा की सामूहिक रूप से दुर्गा पंडाल बनाकर पूजा करने वाले लोगों को आवेदन के साथ समिति के समस्त सदस्यों की सूची पुलिस थाने मैं जमा करना होगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं कहीं कुछ भी शंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही गई।तथा दुर्गा पंडाल के आसपास साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।बैठक में थानाध्यक्ष सिद्धार्थ राय, बिजली विभाग से जे ई वीरेंद्र उइके, स्वास्थ्य विभाग से अशोक इंदौरिया, कांग्रेस से बयोब्रद्ध मास्टर शिवकुमार चौरसिया, सुखदेव चौरसिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह राजपूत,सरपंच अटल ब्योहार, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, राजेश राजा चौरसिया, अज्जू सोनी, जीतेन्द्र अरोरा, राजेश ब्योहार, ज्ञानचंद चौरसिया,सिद्धार्थ दीक्षित,बंशरूप चौरसिया, जयप्रकाश भोला चौरसिया, सतीश चौरसिया, सुशील मिश्रा,अज्जू पटेल,महेंद्र दहिया, राकेश यादव, बड्डा गुप्ता, कालूराम चौरसिया,अनिल नामदेव, दिनेश गुप्ता सहित नगर व आसपास के सभी गणमान्य नागरिक व दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें उचित दिशा निर्देश दिया गया।