स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4 अलग अलग आरोपियों से 196 पाव अबैध शराब किया जप्त।

 स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4 अलग अलग आरोपियों से 196 पाव अबैध शराब किया जप्त।

   

कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा  अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिंग की जा रही है जिसमें  कार्यवाही के दौरान मुखवीर सूचना पर विभिन्‍न स्‍थानो में नैगमा, लखनवारा, गुदरी में दबिश देकर क्रमशः। 01. धर्मेन्‍द्र पिता रामचरण सोनकर उम्र 29 वर्ष नि गुदरी , 02.  हीरालाल पिता विश्‍नु यादव उम्र 47 वर्ष नि नैंगवा, 03. सुनील पिता कृष्‍ण कुमार जायसवाल उम्र 30 वर्ष नि लखनवारा एवं 04. अभिषेक सोनकर पिता रूपलाल सोनकर उम्र 20 वर्ष नि गुदरी से कुल 196 पाव देशी लाल मसाला  शऱाब एवं देशी प्‍लेन शराब  कीमती 19600 रूपये की शराब बेचने की फिराक में रखे हुए पकड़ी गयी जिनके के विरूद्ध पृथक - पृथक धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया ।

  अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका - 

थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, उनि. काशीराम झारिया,  सउनि केशव दुबे ,प्र.आर. 699 अंजनी मिश्रा , प्रआर 37 अंकित दुबे,  आर 138 सोने सिंह, आर 359 रोहित पाटकर, आर. 691 दुर्गेश विश्‍वकर्मा  एवं आर 218 अभिषे‍क सिंह राजावत की रही ।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post