कलेक्टर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में 32वें राष्ट्रीय स्तर हैंडबॉल मीट-2024 का उद्घाटन

 कलेक्टर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में 32वें  राष्ट्रीय स्तर हैंडबॉल मीट-2024 का उद्घाटन

देश भर के 576 प्रतिभागी हैंडबॉल मीट प्रतियोगिता में कर रहे शिरकत

कटनी:-पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में 32वें राष्ट्रीय स्तर हैंडबॉल मीट-2024 का उद्घाटन सोमवार  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि यह आयोजन कटनी जिले के लिए गर्व की बात है और यह नवोदय विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

कलेक्टर श्री यादव ने अपने संबोधन में खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आए सभी रीजन के प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से खेलने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के सर्वांगीण विकास का अवसर मिलता है। कलेक्टर श्री यादव ने कहा यह आयोजन नवोदय विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और कटनी जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के सहायक आयुक्त डी.के. सिंह,एस डीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा और प्राचार्य आदित्य प्रताप सिंह और जिले के पदाधिकारी, और विभिन्न नवोदय विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर विविध और बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया गया,। जिसमें संबलपुरी नृत्य, योगा, प्रदर्शन और जुंबा नृत्य मुख्य तौर पर दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु 576 प्रतिभागी भारतवर्ष के कोने-कोने से इस खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आए हैं।नवोदय विद्यालय समिति के आठों संभागों के टीम मैनेजर और मार्गदर्शी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।सिक्का उछाल कर खेल की शुरूआत की गई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन हुआ।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post