सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिवर 29 को।
चिकित्स्कों की सेवाएं मिलेंगी मरीजों को, मिलेगा स्वास्थ्य लाभ, होगा निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण।
कटनी:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष मैं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ मण्डल ढीमरखेड़ा संयोजक आशीष अमित शुक्ला के द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर को उमरिया पान के बाँकेबिहारी दवाखाना असाटी मेडिकल के सामने सिहोरा रोड मैं एक दिवसीय निशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। जानकारी देते हुए उमरिया पान मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह राजपूत ने बताया की राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी के मार्गदर्शन मैं भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत सेवा कार्य स्वरुप उमरिया पान के आजाद चौंक स्थित बाँकेबिहारी दवाखाना मैं चिकित्सा प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक डॉक्टर आशीष अमित शुक्ला के द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 सितम्बर को किया जा रहा है।शिविर मैं चिकित्सक अपनी अपनी सेवाएं देंगे जिसका लाभ रोग ग्रसित मरीजों को प्राप्त हो सकेगा।मरीज का स्वास्थ्य परिक्षण करते हुए उसके रोग का मौजूद चिकित्सक द्वारा परिक्षण किया जायेगा। और रोग से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जाँचों को भी जाँचा जायेगा। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर मौके पर ही निशुल्क जाँच की सुविधा से भी मरीजों को लाभान्वित किया जायेगा। तथा उन्हें अवश्यक्तानुरूप भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से आवश्यक सुझाव दिया जायेगा। उक्त कार्यक्रम मैं भाजपा से क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला मंत्री विजय दुबे, उमरिया पान मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह सहित मण्डल मैं निवासरत सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।