स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत कटनी नगर निगम एवं जिला पंचायत द्वारा किया गया पखवाड़े का शुभारंभ।
प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न।
कटनी:-मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अन्तर्गत कटनी नगर निगम एवं जिला पंचायत कटनी के संयुक्त तत्वावधान में आज 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ कर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती तक चलाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रीति संजीव सूरी पार्षद जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों सहित शहर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रियदर्शिनी बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान कर किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर महापौर सूरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारियों द्वारा स्वभाव स्वच्छता-व्यवहार स्वच्छता पर अपने विचार प्रकट कर अपने आस पास स्वच्छता रखते हुए वातावरण स्वच्छ बनाने के साथ अपने नगर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में केसीएस एवं गुलाबचंद स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता की थीम पर नृत्य गायन एवं भाषण प्रस्तुत कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को सीधे प्रसारण के माध्यम से सुना गया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवंटन पत्र,सभी स्वच्छता मित्रों को सुरक्षा किट, प्रशस्ति पत्र वितरण कर शुभकामनाएँ देते हुए ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये हुए समान की प्रदर्शिनी को देखा गया एव उनके कार्य की सराहना करते हुए सभी सफ़ाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कटनी मुडवारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जिला कलेक्टर दिलीप यादव, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, सीईओ जिला पंचायत एवं नगर निगम आयुक्त शिशिर गेमावत, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,भाजपा जिला मंत्री आशीष गुप्ता,जनपद पंचायत अध्यक्ष,एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,जिला योजना समिति सदस्य एवम पार्षद सुखदेव चौधरी, पार्षद शकुंतला सोनी,वंदना राजकिशोर यादव,सुखदेव चौधरी,ओमप्रकाश बल्ली सोनी,उमेन्द्र अहिरवार,प्रोफ़ेसर चित्रा प्रभात,उपायुक्त पी.के अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राहुल जाखड़,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सीएमएचओ डॉ अठ्या,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ब्रांड एंबेसडर निशा तिवारी,नीलम जगवानी,आशुतोष मानके,सहा.यंत्री आदेश जैन,अनिल जायसवाल,समस्त उपयंत्री एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।