आयुष्मान भारत योजना : अब सड़क हादसों के घायलों को मिलेगा 1.50 लाख तक का इलाज।
कटनी:-आयुष्मान भारत योजना में अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी शामिल किया जाएगा। गंभीर घायलों को आभा आईडी के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा।
मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। आयुष्मान भारत योजना में अब सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को भी शामिल किया जाएगा। मध्य प्रदेश में इसके लिए नए प्रावधान तैयार किए जा रहे हैं, ताकि सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों को कैशलेस ट्रॉमा और पॉलीट्रॉमा सेवाएं प्रदान की जा सकें।
इस सुविधा का लाभ आभा आई डी के माध्यम से मिलेगा। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को दुर्घटना के 7 दिनों के भीतर 1,50,000 रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, चाहे उनके पास आयुष्मान कार्ड हो या न हो। इस बात की घोषणा उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्लने सोमवार को की।
आयुष्मान भारत योजना की सफलता और विस्तार
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 2018 में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना अब राज्य के 1 करोड़ से अधिक परिवारों को कवर करती है। इसमें 4.70 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यह योजना न सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।
आयुष्मान योजना के तहत 2 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज
डिप्टी सीएम ने भोपाल के काटजू अस्पताल में आयुष्मान पखवाड़ा के अवसर पर कहा कि योजना के तहत अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है। 23 सितंबर 2018 को मध्य प्रदेश के सुल्तानिया अस्पताल से इस योजना की शुरुआत की गई थी। तब से अब तक यह योजना लाखों परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एक राहत प्रदान कर चुकी है।