अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध बरही पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही

 अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध बरही पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही

कटनी:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव की अगुआई में चौकी प्रभारी खितौली केके पटेल ने दिनांक 22/08/2024 को खितौली चौकी क्षेत्र में उमडार नदी से अवैध रेत परिवहन होने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग को सूचना देकर संयुक्त दबिश देकर ग्राम सुतरी निवासी पवन गुप्ता पिता लालजी गुप्ता के ट्रैक्टर क्रमांक MP21AB1248 को रेत से भरी ट्राली सहित पकड़ा,मौके पर ट्रैक्टर चालक से आवश्यक दस्तावेज मांगने पर नहीं दिखाए गए जिसके चलते राजस्व के अधिकारी एसडीएम विजयराघवगढ़ श्री महेश मंडलोई एवं तहसीलदार बरही श्री नितिन पटेल को सूचना देकर पंचनामा कार्यवाही कराई गई तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर सुरक्षार्थ चौकी खितौली में रखा गया,राजस्व विभाग द्वारा प्रकरण तैयार कर खनिज विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया है,संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस एवं राजस्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post