जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई ।
विदिशा:-जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी की अध्यक्षता में जिला पंचायत विदिशा की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से 15 वां वित्त योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना निर्माण व उसका अनुमोदन का विषय रखा गया।जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने 15 वें वित्त योजना के शासन निर्देशों से सदन को अवगत कराया गया तथा जिला पंचायत में प्राप्त होने वाली टाईड व अनटाईड मद में प्राप्त होने वाली राशि की जानकारी दी। सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से जिले के विकास हेतु राशि 3.36 करोड़ की कार्ययोजना बनाकर अनुमोदित की गई। बैठक में विधायक बासौदा प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य तखतसिंह राय, धनराज दांगी, किरन मीना, कुं. दीक्षा लोधी, सीमा अहिरवार, विनिता सहरिया,पंकज ऐलिया चैैतन्य विक्रम सिंह, रामकली कुशवाह, मोहर सिंह, राशि अहिरवार, निशा रघुवंशी, पार्वती रघुवंशी एवं जनपद अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी सहित जिले के विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।