विजयराघवगढ़ नगर परिषद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा संगठन एवं स्थानीय विधायक की रणनीति आई काम वार्ड क्र.13 से अमृत लाल कोल र्निविरोध निर्वाचित
कटनी:-विजयराघवगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्र.13 के उपचुनाव में हुए अप्रत्याशित घटना क्रम में भाजपा प्रत्याशी अमृत लाल कोल र्निविरोध निर्वाचित हुए हैं नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमवती गोंड ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना नामांकन फार्म वापिस ले लिया इसके पीछे भाजपा संगठन से प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा एवं स्थानीय विधायक संजय पाठक, जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन सहित संगठन की कुशल रणनीति काम आई । सुबह से ही नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा सक्रिय भूमिका में नजर आए दोपहर 3 बजे से कुछ पूर्व वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी प्रेमवती गोंड ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना नामांकन फार्म वापिस ले लिया । इस तरह प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा एवं स्थानीय विधायक संजय पाठक की कुशल रणनीति से विजयराघवगढ़ नगर परिषद के नदी पार के वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा प्रत्याशी अमृत लाल कोल र्निविरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने भाजपा पार्षद के र्निविरोध निर्वाचित घोषित होने पर खुशी जाहिर करते हुए इस विजय कि यह भाजपा पर विश्वास की जीत है हमारे नेतृत्व की कुशल रणनीति से ये संभव हुआ मैं वीडी शर्मा,संजय पाठक सहित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं यहां याद रखना चाहिए की विजयराघवगढ़ विधानसभा के तीनों नगर परिषद विजयराघवगढ़, कैमोर,बरही में इसी तरह की कुशल रणनीति के कारण ही दो वर्ष पूर्व हुए चुनाव में तीनों नगर परिषद ,जिला पंचायत,जनपद पंचायत चुनाव में र्निविरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे कांग्रेस यहां अध्यक्ष पद का चुनाव लडने का साहस नहीं जुटा पाई थी। निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन विधायक संजय पाठक ने कार्यकर्ताओं को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है विजयराघवगढ़ में कार्यकर्ता भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त करते दिखाई दिए।