पाँच साल से फरार इनामी उदघोषित आरोपी को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ के व्यक्ति से की थी 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी
कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में लंबी अवधि से लंबित चल रहे 420 भादवि. के मामलों का निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे द्वारा लंबे समय से लंबित चल रहे अपराधों की समीक्षा कर आरोपी की तलाश पतासाजी करते हुए सफलता प्राप्त की गई। थाना कुठला में वर्ष 2019 में नमन जैन पिता स्व. योगेश जैन निवासी ग्राम नगर थना नगर जिला धमतरी छत्तीशगढ़ द्वारा थाना कुठला मे जड़ी बूटी का लालच देकर षड़यंत्र कर छल कपट पूर्व बैग में रखे नगदी पाँच लाख रुपये ठग लेने संबंधी रिपोर्ट की थी जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 764/2019 धारा 420,120बी भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी 1. दद्दू सिंह पारधी पिता केसरी सिंह पारधी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ मैदान टेकरी थाना रीठी हाल ग्राम परसवारा थाना शाहनगर जिला पन्ना, 2. धनपत राम उर्फ बैधराज उर्फ जयपाल दन्ता पिता भजो दन्ता (रावत) उम्र 49 वर्ष निवासी इन्दा पुजारी पुरा थाना इन्दा जिला गरियाबन्द छत्तीशगढ़, 3. अग्रवाल पारधी उर्फ सुरपाल पारधी पित स्व. सीनियर पारधी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बूढ़ा थाना रीठी को गिरफ्तार कर मानीय न्यायालय पेश किया गया तथा मामले के फरार आरोपी 1-वीरसिंह पारधी निवासी ग्राम खडौला थाना कुठला, 2-राजसी पारधी निवासी ग्राम खडौला थाना कुठला, 3- आरन पारधी निवासी ग्राम खडौला थाना कुठला की तलाश की जा रही थी जो अपने सकूनत से फरार चल रहे थे । जिनकी तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रुपये की ईनाम की उदघोषणा की गई थी ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे के नेतृत्व में मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । उक्त टीम तैयार की गई उक्त टीम के द्वारा फरार आरोपी वीर सिंह पारधी निवासी खड़ौड़ा थाना कुठला को कड़ी मेहनत करते हुए मामले के फरार आरोपी की पता तलाश की गई और मामले के फरार आरोपी वीर सिंह पारधी पिता कण्डल पारधी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बूड़ा थाना रीठी हाल ग्राम परसवारा थाना शाहनगर जिला पन्ना (म.प्र.) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।
विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि तीरथ प्रसाद तेकाम, सउनि मनसुख लाल साहू, प्रधान आरक्षक केशव मिश्रा, रामेश्वर सिंह, अजय यादव, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।