सड़को पर पशुओं की उपस्थिति ना हो के प्रबंध सुनिश्चित करें
विदिशा:-दिनांक:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से राजस्व, पुलिस व अन्य विभागो के अधिकारियों को संयुक्त रूप से सम्बोधित किया। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे के अलावा संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारियों के साथ-साथ सड़कों के निर्माण कार्यो को संपादित कराने वाले विभाग के अधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहें। वहीं खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को स्पष्ट सचेत करते हुए कहा कि विदिशा जिले की सीमा अंतर्गत आने वाले सभी नेशनल हाईवे, राजकीय हाईवे के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी व एमपीआरडीसी समेत अन्य विभाग जिनके द्वारा सडको का निर्माण कार्य किया जाता है उपरोक्त सड़को पर पशुधन की उपस्थिति दर्ज ना हो के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सड़को को गौवंश से मुक्त कराने हेतु टीमवर्क की भावना से कार्य करने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद सीईओ व निकायो के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में वाहन की सुविधा नही है किराये से वाहन लेना सुनिश्चित करेगे सडको से पशुधन को किन-किन गौशालाओ में शिफ्ट किया जाना है का चार्ट गठित दलो के पास मौजूद रहें। संबंधित गौ-शालाओं में पशुओं के आहार और पेयजल के प्रबंध पूर्व से ही सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि इन कार्यो में स्थानीय नागरिको का सहयोग भी लिया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देशो के परिपेक्ष्य में राजस्व अमले को निर्देश्तिा किया है कि राजस्व महा अभियान के तहत जिले मैं नक्शा तरमीम कार्य अभी तक सौ प्रतिशत नहीं हो पाया है अतः अभियान अवधि 31 अगस्त के पूर्व यह कार्य शत प्रतिशत हो इसके लिए समस्त एसडीएम अपने-अपने स्तर पर पृथक-पृथक कार्ययोजना तय कर दिवसवार लक्ष्य निर्धारित कर उनकी पूर्ति करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशो के अनुरूप मंकीपाॅक्स के संबंध में जनजागरूकता, सुरक्षा व परीक्षण इत्यादि की जानकारियां सुगमता से दी जाए। उन्होंने कहा कि जिले मैं कहीं भी डायरिया ना फैंले के लिए आवश्यक स्वच्छ पेयजल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत 23 अगस्त से शिविरो का आयोजन किया जाएगा इसका उद्धेश्य चिन्हित सहरिया जनजाति के नागरिको को हितलाभो से लाभांवित करना है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भी गौ-शालाओ में पशुधन को शिफ्ट कराने के मामलो में पूर्वानुसार पुलिस सहयोगप्रद करेंगी से आश्वस्त कराते हुए कहा कि जो भी वाहन इस कार्य में संलग्न किए जाएंगे उन पर स्पष्ट जानकारियां अंकित हो ताकि जिले में कहीं भी पशुओं के अवैध परिवहन की घटनाएं घटित ना हो। उन्होंने नियुक्त नोडल अधिकारियों, वाहनो के नम्बर संबंधित थाना क्षेत्र में अवश्य रूप से दर्ज कराए जाएं साथ ही नोडल अधिकारियों और अन्य अमले की सूची भी उपलब्ध कराई जाए।