जन्माष्टमी पर्व पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

 जन्माष्टमी पर्व पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

कलेक्टर और एसपी सीएम राइज स्कूल के कार्यक्रम में हुए शामिल।

कलेक्टर ने श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता को रेखांकित किया।

विदिशा:-जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के परिपालन में आज जिले के शासकीय विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसके तहत विदिशा के सीएम राइज विद्यालय बरईपुरा में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला शामिल हुए। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सीएम राईज विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि श्री कृष्ण जी ने शिक्षा कहां ग्रहण की थी। जिस पर बच्चों ने बताया कि श्री कृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा प्राप्त की थी इसके उपरांत उन्होंने पूछा कि श्री कृष्ण को सुदर्शन चक्र किसने दिया सहित अन्य प्रश्न भी पूछे।कलेक्टर श्री सिंह ने श्रीमद भगवत गीता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद भगवत गीता में कई बातें हैं जिससे मनुष्य को जीवन जीने में मदद मिलती है तथा सरल और सात्विक जीवन का अनुभव होता है। उन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा जी की मित्रता विषय पर भी गहन प्रकाश डाला। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण जी ने सुदामा जी की कभी प्रत्यक्ष रूप से मदद नहीं की बल्कि अन्य माध्यमों से उन्होंने अपने मित्र सुदामा की मदद की। श्री कृष्ण जी की सोच थी कि वह सामने से सुदामा की मदद करेंगे तो सुदामा को लगेगा कि वह श्री कृष्ण के उपकार के ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि यह बात हमें सीख देती है कि अपने मित्र की सामने से मदद करने से बेहतर है कि कुछ ऐसी तरह से मदद करें कि उसे पता भी ना चले।पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर श्री कृष्ण के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला।सीएम राइज विद्यालय में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण जी के भजनों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। जिसकी कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों सहित अन्य के द्वारा सराहना की गई।उक्त कार्यक्रम में कक्षा आठवीं की छात्रा सिया पंथी एवं नैंसी दुबे ने अपने समूह की छात्राओं के साथ नृत्य प्रस्तुति दी तथा कक्षा दसवीं की छात्रा आस्था जैन ने भी अपने समूह की छात्राओं के साथ नृत्य की प्रस्तुति प्रस्तुत की। इस दौरान कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आर के ठाकुर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post