सामाजिक समरसता मानवता जनहित और सौहार्दपूर्ण हमारे बड़े बुजुर्ग और बच्चो का स्वास्थ्य ठीक रहे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी सहित अन्य मातृशक्तियों ने ईश्वर से की प्रार्थना।

 सामाजिक समरसता मानवता जनहित और सौहार्दपूर्ण हमारे बड़े बुजुर्ग और बच्चो का स्वास्थ्य ठीक रहे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी सहित अन्य मातृशक्तियों ने ईश्वर से की प्रार्थना।

कटनी:-आज सम्पूर्ण भारत वर्ष मे बड़े-बुजूर्ग और अपने बच्चो का जीवन मंगलमय और सुखमय जीवन व्यतीत हो ऐसी मंगलकामानाओं के साथ मिलकर हर षष्ठी व्रत का विशेष महत्व है  इसी संदर्भ मे समाजसेवी क्षेत्र व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निजनिवास पर मे भगवान के बड़े भैया बलदाऊ जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया आगे जानककरी देते हुए बताया कि.आज हर क्षेत्र घर-परिवार में हरषष्ठी व्रत पालन का विधिवत पूजन अर्चना वंदन कर विघ्नहर्ता श्रीगणेश . कार्तिकेय और प्रभु भोलेनाथ . माता पार्वती सहित परिवार से महिलाओ ने अपने जीवन पथ पर और घर-परिवार के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष स्वस्थ रहे और खुश होकर जीवन व्यतीत करे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी सहित अन्य मातृशक्तियों ने ढोलक झाझं मजीरा के साथ मिलकर भक्तिभाव से सुंदर भजन-कीर्तन कर सबका जीवन आंनदमय और सुखमय हो ऐसी मंगल कामनाओं के साथ हर षष्ठी व्रत का हवन-पूजन किया और अपने अपने बच्चो की लंबी उम्र की कामना की तत्पश्चात शाम को फलाहार मे  बिना हल चलाये वस्तुओं का पसई के चावल .महुआ. दूध दही मठा और फल खाकर व्रत का पालन किया और सभी के दीर्घायु की मंगलकामानायें की।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post