मशीन से सब कछू सुनाई दे रहो - वयोवृद्ध नाथूलाल अहिरवार

 मशीन से सब कछू सुनाई दे रहो - वयोवृद्ध नाथूलाल अहिरवार

मिनटों में हल हुई वयोवृद्ध की समस्या, कलेक्टर ने वयोवृद्ध नाथूलाल को श्रवण यंत्र प्रदाय किया

विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज लटेरी के ग्राम वापचा में निवास करने वाले 73 वर्षीय वयोवृद्ध नाथूलाल अहिरवार की समस्या को मिनटों में हल कर उन्हें मौके पर ही श्रवण यंत्र प्रदाय किया है।

वयोवृद्ध आवेदक नाथूलाल अहिरवार ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर श्री वैद्य को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि उन्हें कानों से कम सुनाई देता है इसलिए उन्हें श्रवण यंत्र मुहैया कराया जाए। जिस पर कलेक्टर श्री वैद्य ने तुरंत ही संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया और मौके पर ही श्रवण यंत्र बुलवाकर आवेदक नाथूलाल को प्रदाय किया।

कलेक्टर श्री वैद्य ने अपने हाथों से आवेदक  नाथूलाल के कान में श्रवण यंत्र पहनाकर उनसे पूछा भी की दादा आपको अब सुनाई दे रहा है या नहीं जिस पर वयोवृद्ध आवेदक नाथू लाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब सब कछू साफ-साफ सुनाई दे रहो है। मिनटों में अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर वयोवृद्ध नाथूलाल ने आभार व्यक्त किया है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर  संतोष बिटोलिया मौजूद रहे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post