जर्जर भवनों ,छज्जों तथा अन्य अवरुद्धों का चिन्हांकन किया गया
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आगामी धार्मिक आयोजनों एवं जुलूसों व चल समारोह तथा यात्राओं के मार्गो में किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना घटित ना हो इसके लिए निर्धारित मार्गो के जर्जर भवनों छज्जों, विद्युत वायरों सहित अन्य प्रकार के सभी अवरुद्धों को एक सप्ताह की अवधि में शत् प्रतिशत स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज विदिशा नगर में एसडीएम संतोष बिटौलिया, सीएसपी अतुल सिंह के साथ नगरपालिका, ऊर्जा एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्धारित रूट का भ्रमण कर निर्देशों के अनुरुप जायजा लिया है। एसडीएम श्री बिटौलिया ने बताया कि निर्धारित मार्ग में 30 से 35 जर्जर भवनों व छज्जों का चिन्हांकन किया गया। इन सबको नगरपालिका के माध्यम से नोटिस देकर हटाने के कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा रुट में आने वाली कुछ डीपी, खंबे बिजली के तार जो नीचे लटक रहें उन्हें तथा अन्य बिंदुओं तहत चिह्नित किए गए हैं उन सब को समयबद्ध अवधि पूरा कराया जाएगा। ताकि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के व्यवधान ना हो पाए।गौरतलब हो कि गत दिवस संपन्न हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा इन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया था।