कलेक्टर ने नदी के जल स्तर को देखा,सावधानी, सुरक्षा के संबंध में दिए निर्देश।
विदिशा:-जिले में लगातार जारी वर्षा ओर समीपवर्ती जिलो से जलबहाव के कारण बेतवा नदी के जल स्तर में हुई जलवृद्धि से निर्मित होने वाली परिस्थितियों का कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया है।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बेतवा नदी व बेस नदी के पुलो पर पहुंचकर जलबहाव व भराव क्षेत्र का मुआयना किया। यहां कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम व तहसीलदार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरती जाने वाली सावधानियों में किसी भी प्रकार की चूक ना हो का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री सिंह को अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने भोपाल और हलाली डेम के गेट खोलने से बेतवा नदी का जल स्तर बढने की जानकारियों को सांझा करते हुए कहा कि बेस ओर बेतवा नदी का पानी सीधे आगे चलकर बासौदा, कुरवाई की ओर जाता है इस कारण से आगे के क्षेत्रों में बहाव का विकराल रूप में परिवर्तित हो जाती है। नदी किनारे के सभी ग्रामो व अन्य क्षेत्रों के रहवासियों को पूर्व में ही सूचित कर उन्हें सतर्क रहने से अवगत कराया गया वहीं नियत स्थलो पर बाढ बचाव से संबंधी सभी संसाधन सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। भ्रमण के दौरान एसडीएम संतोष बिटौलिया, तहसीलदार डाॅ अमित सिंह, नायब तहसीलदार आकाश मंहत के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।