सड़क हादसों को रोकने मवेशियों के गले व सींग में लगा रहे रेडियम पट्टा
कटनी:-रात के अंधेरे में आवारा मवेशियों की वजह से सड़क हादसों से जनहानि और पशु हानि पर अंकुश लगाने जिला प्रशासन की अगुवाई में मवेशियों के गले और सींग में रेडियम बेल्ट बांधने की एक नेक पहल की गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़वाराकला से लेकर ग्राम पठरा तक पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने 62 गौवंश पशुओं को शुक्रवार को रेडियम बेल्ट लगाया गया ।
इसके अलावा गौशाला पठरा में 103 पशुओं को कान में टैगिंग एवं गौशाला बच्छरवारा में 120 पशुओं की टैगिंग की गई पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि कुमार कटारिया की टीम में सम्मिलित सहायक पशु क्षेत्र अधिकारी मृदुल साहू ,गौ रक्षा कार्यकर्ता छोटू ,गौसेवक अरुण सिंह ,महेश यादव एवं मातादीन धाकड़ द्वारा किया गया उक्त रेडियम लगाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान दो घायल पशुओं का भी पशु चिकित्सालय बड़वारा की टीम ने उपचार किया टैगिंग कार्य के दौरान गौशाला में ग्राम पंचायत पठरा के भूतपूर्व सरपंच सुरेश विश्वकर्मा , नत्थू सिंह, लाल सिंह मनीष चौधरी सूरज कोल, तेजीलाल की उपस्थिति एवं सहयोग अनुकरणीय था
अब तक 34 पशुपालकों के विरुद्ध हुईं एफ आई आर
मवेशियों को गले में रेडियम पट्टा बांधने और सींग में रेडियम पट्टी लगाने के साथ ही हाइवे और मुख्य सड़क मार्गों पर मवेशियों को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों पर भी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर एफ आई आर दर्ज कराने की भी कार्रवाई जारी है। इसके तहत शुक्रवार 30 अगस्त की रात तक जिले के 18 पशुपालकों और शनिवार 31 अगस्त 16 पशुपालकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराईं जा चुकी है।
उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विकास डॉ आर के सिंह ने बताया कि मवेशियों को दुर्घटना से बचाने रेडियम बेल्ट पहनाया जा रहा है।ये रेडियम बेल्ट इन पशुओं के गले में सिग्नल का काम करते हैं। रात के समय वाहनों की लाइट से रेडियम बेल्ट चमकता है, जिससे इन पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।