अनियंत्रित ट्रैक्टर ने क्रेटा कार को ठोका
कटनी:-बहोरीबंद थाना अंतर्गत शनिवार शाम 7:00 बजे ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत हो गई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ क्योंकि जो कार आगे से चकनाचूर हो गई है उसमे सवार यात्री को नुकसान न होना एक चमत्कार के जैसा है वही क्रेटा गाड़ी जिसमें एयरबैग खुल गए थे इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई जनहानि नहीं हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव अग्रवाल पिता राम प्रसाद अग्रवाल उम्र 36 वर्ष चंदिया जिला उमरिया निवासी 3 अगस्त को क्रेटा कार संख्या mp 54ca 1701 अपने भाई सौरभ अग्रवाल की कार से चंदिया से बहोरीबंद आ रहा था तभी बाकल से बहोरीबंद के बीच में जैसे ही कुसाई तिराहा के पास पहुंचा उस समय सामने से ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर से कार में भिड़ंत कर दी और मौके से फरार हो गया ट्रैक्टर में मिट्टी लगे होने के कारण नंबर नहीं पढ़ा जा सका ईश्वर की गनीमत थी कि इस घटना मैं कोई हताहत नहीं हुआ