प्रदेश में जन्माष्टमी पर्व वृहद स्वरूप में हर स्तर पर आयोजित-प्रभारी मंत्री पटेल

 प्रदेश में जन्माष्टमी पर्व वृहद स्वरूप में हर स्तर पर आयोजित-प्रभारी मंत्री  पटेल 

विदिशा:-मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश में इस बार जन्माष्टमी पर्व वृहद स्वरूप में हर स्तर पर अलग ढंग से आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किए थे। इस कार्य को प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा जन जन तक पहुंचाने के दायित्वों का भलीभांति निर्वहन किया गया है। उक्त आशय के विचार पशुपालन एवं डेयरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री  लखन पटेल ने आज शमशाबाद में अभिव्यक्त किए।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए शमशाबाद क्षेत्र में तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। यहां 90 फीसदी सिंचाई नहरों से हो रही है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़कें, बिजली और पानी अतिआवश्यक होता है। इन मामलों में शमशाबाद धनी हैं। यहां के किसानों की जेब धन से सदैव भरी रहती होंगी।प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने कहा कि भगवान श्री राम ने स्वयं बाण उठाकर और कृष्ण भगवान ने राह दिखा कर राक्षसों का सर्वनाश किया है। उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान के बताए गए रास्ते पर चलने से कोई भी प्रगति के सोपानों की प्राप्ति को रोक नहीं सकता।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि समाजों में आधुनिक कुरीतियां बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने नशे की कुरीति को जड़ से समाप्त करने का आहवान करते हुए कहा कि हम पूरे गांव को नहीं सुधार सकते पर घर परिवार के लोगों को नशा से विमुक्त कर पहल की शुरूआत कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रदेश में किए जा रहे प्रबंधों का अधिक से अधिक दोहन करने का आव्हान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों से किया है। गांव के बच्चे भी अब मेहनत कर सभी पदों पर चयनित हो रहे हैं। जो विकास के लिए आवश्यक है।

शमशाबाद विधायक  सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़े ना इसके लिए हर स्तर पर कार्ययोजना तय कर उसे मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने प्रभारी मंत्री का शाब्दिक स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अन्य जो भी आवश्यकताएं होगी कि पूर्ति कराएंगे। शमशाबाद के बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहें। 

वृहद जुलूस में हजारो की संख्या में शामिल हुए।शमशाबाद में आज जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित जुलूस में गाजे-बाजे, हाथी, ऊंट, घोडा पर सवार होकर विभिन्न वेश-भूषा में शामिल हुए नागरिको के हर्षोल्लास चहूूूओर प्रदर्शित हो रहा था।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post